Public Works Department Minister Rampal Singh was born 4 January 1956 Udaipura, (raisen district) is an Indian politician, belonging to Bhartiya Janata Party. In the 2006 by-elections he was elected to the 14th Lok Sabha from the Vidisha Lok Sabha constituency of Madhya Pradesh. He was also member of 10th and 11th Vidhan Sabha of Madhya Pradesh Assembly from Silwani-Begumgunj constituency between 1990-1998.He was again elected in 2003 and in 2013. He is current Minister of Public Works Department of Madhya Pradesh State Assembly.
सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह का जन्म 4 जनवरी 1956 को रायसेन जिले के उदयपुरा में हुआ। रामपाल सिंह ने बी.ए., एल.एल.बी. की शिक्षा हासिल की. रामपाल सिंह पहली बार वर्ष 1990 में 9वीं विधानसभा, 1993 में 10वीं विधानसभा, 1998 में 11वीं विधानसभा और वर्ष 2003 में चौथी बार 12वीं विधानसभा के लिए उदयपुरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए. रामपाल सिंह को 04 दिसम्बर 2005 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल किया.रामपाल सिंह दिसम्बर 2013 में 14वीं विधानसभा के लिए सिलवानी विधानसभा क्षेत्र से सदस्य चुने गये. 21 दिसम्बर, 2013 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.